जमीनी विवाद में तनाव

जमीनी विवाद में तनाव

बांका: चांदन प्रखंड के सिलजोरी और बिरनिया पंचायत में इन दिनों जमीनी विवाद काफी बढ़ गया है। जिससे हत्या तक कि स्थिति बन गई है। इससे पूर्व भी जमीनी विवाद में बियाही मोड़ में डमरूधर यादव की जमीन विवाद में हत्या हो चुकी है। सोमवार को बियाही निवासी लालो यादव की जमीन पर जबरन जमुई के बंधा निवासी शंभु यादव और उसका दामाद सूचित यादव ने जबरन कुछ अपराधियो के सहयोग से झोपड़ी बना डाला। इसकी शिकायत पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने जाकर खुद स्थिति का जायजा लिया और पाया कि दोनों पक्ष एक ही जमीन को हड़पना चाहते हैं। जबकि लालो यादव के पास जमीन का 1962 और 1982 का केबाला है। और उसी समय से वह उस जमीन पर दखल कार है। लेकिन भूमाफिया की मदद से यह जमीन फिर से जमुई के लोगो को बेच दिया। और अब  उसी के द्वारा झोपड़ी बना दिया। अब झोपड़ी हटाने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान  ने बताया कि दोनों पक्षों से कागजात की मांग किया गया है। उसकी जांच करने के बाद अंचलाधिकारी से संपर्क कर इस मामले को जल्दी ही समाप्त कर दिया जाएगा। वही दूसरी और बियाही निवासी राजेश यादव को भी एक भूमाफिया रोहित पंडित द्वारा 50 हजार की रंगदारी मांगी जा रही है। नही देने पर जमीन छोड़ने की धमकी मिल रही है। दोनों आवेदन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments