अवैध बालू लदा तीन टीपर को पुलिस ने किया जब्त , चालक फरार

अवैध बालू लदा तीन टीपर को पुलिस ने किया जब्त , चालक फरार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : सरकार द्वारा 30 सितंबर तक नदी से बालू खनन पर रोक लगाने के बावजूद बालू तस्करी का खेल थम नहीं रहा है। खासकर प्रतिबंधित बदुआ नदी के गढ़ीमोहनपुर बालू घाटों से अवैध बालू का खनन बदस्तूर जारी है। बालू खनन की लगातार मिल रही शिकायत पर जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया।जिसमें गुडवाल नहर के समीप अवैध बालू लदा तीन टीपर को जब्त किया गया। जबकि कई टीपर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अंत में पुलिस ने तीनों टीपर को जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बालू लदा तीन टीपर जब्त करने की बात कही है। गढ़ीमोहनपुर बालू घाटों से अवैध खनन का धंधा पिछले कई वर्षों से हो रहा है। शाम ढलते ही बालू घाटों पर टीपर , ट्रैक्टर की जुटान शुरू हो जाता है। फिर रातभर बालू तस्करी का खेल चलता है। बालू वाहन खेसर -तारापुर जिलानी सड़क होते हुए सहरोय गोयड़ा , बिषहरी स्थान के रास्ते कुर्मा गांव के समीप ईंगलिशमोड़ - असरगंज सड़क पर निकलती है। फिर भागलपुर और मुंगेर जिले में प्रवेश करती है। चर्चा है कि  इसमें कुछ चौकिदारों की भूमिका अहम है। नदी से अंधाधूंध बालू उठाव से न सिर्फ सिंचाई संरचना बर्बाद हो गया , बल्कि क्षेत्र का जलस्तर भी नीचे चला गया। जिससे क्षेत्रवासियों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गया। छत्रहार पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मिश्र सहित अन्य ने बताया कि अवैध बालू वाहन के कारण पंचायत में बनी सड़क जर्जर हो रही है। जिससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य तो यह है कि शिकायत के बावजूद भी प्रशासन पर असर नहीं। यदि बालू तस्करी पर रोक नहीं लगा तो भविष्य अंधकार होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments