विधवा किशोरी देवी मदद की आश मे. ...

विधवा किशोरी देवी मदद की आश मे. ...

अशोक शास्त्री/ बेतिया (प.च.) जिले के सिकटा हरिपुर वार्ड सं. 04 निवासी विधवा किशोरी देवी को अब मदद की नितांत जरूरत। सुत्रो अनुसार मु. किशोरी देवी नेपाल के किसी गाँव से दशकों पूर्व सिकटा आई और भीक्षाटन कर जीवन-यापन करने लगी। समय के साथ सिकटा के कुछ लोगो ने इन्हें "मातवा" के नाम से पुकारने लगे और जरूरत के मुताबिक सहयोग करते रहे। अब इनकी उम्र करीब 80 साल से उपर हो चुकी है।इनका आधार कार्ड सिकटा के पता पर ही है लेकिन अब तक तमाम सरकारी सुविधाओं/योजनाओं से ये वंचित है।  साथ ही अब तो घुमने-फिरने व भीक्षाटन करने में ये बिल्कुल असमर्थ है । ऐसी स्थिति में रोटी,कपड़ा और झोपडी के लिए सिकटा रेलवे परिसर मे आम लोगों से गुहार लगा रही है। अब तो इन्हें मदद करने वाले लोगो की जरूरत है।  इसी आशा, उम्मीद और विश्वास के साथ रहनुमाओं की ओर टकटकी लगाई बैठी है ताकि कोई तो इन्हे मदद के लिऐ आगे आयेंगे ......!


Post a Comment

0 Comments