गंभीर जख्मी का पुलिस ने आवेदन नही लिया

गंभीर जख्मी का पुलिस ने आवेदन नही लिया

बांका: चांदन थाना में लहूलुहान बुजुर्ग जब आवेदन लेकर आया तो उसे भगा दिया गया। यह मामला एक बार फिर सामने आया है। जब कोरिया पंचायत के पटना निवासी 70 बर्षीय देवी यादव को उसी गांव के शशि मोहन यादव,बिट्टू यादव,चुनचुन यादव और रोहित यादव ने  लोहे के रड से मार कर सिर फाड़ दिया।किसी तरह जान बचा कर वह रात के 11 बजे थाना आया।जहां उसे बिना कोई जख्म प्रतिवेदन के अस्पताल भेज दिया। जहां उसके सर पर गंभीर घाव देखकर सात टांका लगाया गया। और सुबह आवेदन लेकर आने को बोला गया। सुबह जब बुजुर्ग आवेदन लेकर थाना आया तो उसे यह कह कर भगा दिया कि तुम पहले उसी आदमी पर एक केश कर चुके जो अब दूसरा केश नही लेंगे। और उसे भगा दिया गया। अब वह अपना आवेदन लेकर एसपी के पास जाने को मजबूर है।इस थाने में एक दर्जन से अधिक मामले ऐसे हो चुके है जिसमे मामला गंभीर होने के बाबजूद आवेदन नही लिया जाता है। और पीड़ित लाचार होकर वरीय आधिकारियों और न्यायालय जाने को मजबूर होते है। जबकि एसपी द्वारा हर बैठक में सभी थानाध्यक्ष को किसी भी फरियादी का आवेदन तत्काल लेकर जांच करने का आदेश देते रहते है।पर इसका खुला उलंघन किया जा रहा है। जिससे लोगो को परेशानी हो रही है।और लोग थाने जाने में परहेज़ कर रहे है। इस प्रकार थाने में आवेदन नहीं लेने की कई शिकायत बेलहर विधायक मनोज यादव के पास पहुंच गया है जिसके लिए उन्होंने एसपी से बात करने का भरोसा दिया था। लेकिन पुलिस के रवैये में आज तक कोई बदलाव नहीं हो सका है। प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है।


Post a Comment

0 Comments