बांका:चांदन प्रखंड के कांवरिया पथ स्थित हरकत्ता मोड़ पर कांवरिया की सेवा के लिए साल लगातार 16 वां बर्ष बाबा नायक साहू सेवा समिति का उद्घाटन रविवार शाम को किया गया। इस अवसर पर शिविर का राजू वर्णवाल ने फीता शिविर के कार्य प्रारंभ किया। यह शिविर कांवरिया के लिए हर प्रकार की सेवा के साथ डाकबमो के लिए भी सेवा करने को तैयार रहती है।यहां कांवरिया के लिए मुफ्त पानी,गर्म पानी,शर्बत चाय, थकान मिटाने के लिए मालिस के साथ डाक बमो के लिए अलग से फल शर्बत की भी व्यवस्था होती है। यह सेवा कांवरिया के लिए 24 घंटे जारी रहती है। इस शिविर में शेखपुरा,बरबीघा,के कई दर्जन महिला पुरुष कांवरिया की सेवा के लिए कार्यरत रहती है। साथ ही साथ शाम को रोजाना विभिन्न कलाकारों द्वारा भजन संगीत का आयोजन कर कांवरिया की थकान मिटाने का प्रयास किया जाता है। इस उद्घाटन के अवसर पर गुरुशरण मंडल, राजेश भगत,उमा भगत, महेंद्र नायक, कमलेश कुमार, ज्योति कुमार, रामसागर, रिंकू देवी, रामपरी देवी, वर्णवाल,बिक्रम दुबे,अभय चन्द्र आजाद,रितेश रंजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय सहयोगी उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...