लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की बैठक में कोरम के अभाव में नहीं हो सका कोई निर्णय

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की बैठक में कोरम के अभाव में नहीं हो सका कोई निर्णय

रजौन, बांका : रजौन पंचायत भवन में मंगलवार को पंचायत की मुखिया रंजना देवी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के कार्यक्रमों की सफलता को लेकर आयोजित बैठक कोरम के अभाव में सफल नहीं हो सका। बैठक में प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी के चयन डब्ल्यूपीयू भवन के निर्माण, सामुदायिक शोरूम, जंक्शन चेंबर, आउटलेट सहित वित्तीय वर्ष के अन्य योजनाओं के चयन को लेकर कई विचार विमर्श होना था। बैठक में पंचायत सचिव कार्यपालक सहायक लेखापाल के अलावे कई वार्ड सदस्य ने भी भाग लिया, लेकिन क्षेत्र से ग्रामीणों की उपस्थिति नहीं होने की वजह से इन महत्वपूर्ण योजनाओं पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका, हालांकि वार्ड स्तर पर स्वच्छता कर्मी का कार्य करने हेतु कई आवेदन भी प्राप्त हुए, लेकिन 12 वार्ड सदस्यों के अलावे 4 से 5 लोग ही उपस्थित हुए। बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, उप मुखिया छतिस यादव,  वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, वकील दास, धर्मेंद्र दास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments