डीएन सिंह महाविद्यालय भूसिया में वन महोत्सव सप्ताह का हुआ आयोजन

डीएन सिंह महाविद्यालय भूसिया में वन महोत्सव सप्ताह का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया में राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा विगत 01 जुलाई दिन शनिवार से लेकर 07 जुलाई दिन शुक्रवार तक वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। वन महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना दीपनारायण सिंह महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पौधरोपण कार्य किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, डॉ. गंगाधर सिंह, डॉ. ज्योतिष प्रसाद सिंह, डॉ. अनिल कुमार राव, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, सुबोध कुमार, स्वयंसेवक निशा कुमारी, आरती कुमारी, सोनी कुमारी, सपना कुमारी, सूरज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments