सीएस एवं प्राथमिक शिक्षा समग्र शिक्षा डीपीओ के आदेश पर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांग शिविर

सीएस एवं प्राथमिक शिक्षा समग्र शिक्षा डीपीओ के आदेश पर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांग शिविर

रजौन, बांका : सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बांका एवं प्राथमिक शिक्षा तथा समग्र शिक्षा डीपीओ के आदेश पर 19 जुलाई बुधवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। बीईओ कुमार पंकज के हवाले से प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग शिविर का आयोजन सीएस एवं जीपीओ समग्र शिक्षा के आदेश पर लगाया गया था। इस शिविर के सफल संचालन के लिए रजौन प्रखंड के 3 शिक्षक प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर के सहायक शिक्षक केशव कुमार सहित कौशल किशोर एवं रामचंद्र पंडित को प्रतिनियुक्त किया गया था। दिव्यांग शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के अल्प दृष्टि, बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों को जांच के उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांग शिविर में 58 बच्चों का पंजीयन किया गया, जिसमें 45 बच्चों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। दिव्यांग शिविर में मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. एम यू फारुख, डॉ. रवि प्रकाश मिश्रा, प्रभास कुमार साहा कैंप कर रहे थे। वहीं समग्र शिक्षा की ओर से प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित पंजीयन आदि में सहयोग कर रहे थे। वहीं मौके पर आशा कार्यकर्ताओं का 12 जुलाई से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण दिव्यांग शिविर में उपस्थित समग्र शिक्षा के निमित्त आए हुए डॉक्टरों को कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments