लूट का आवेदन जमीन विवाद बता कर पुलिस ने लेने से इंकार किया

लूट का आवेदन जमीन विवाद बता कर पुलिस ने लेने से इंकार किया

बांका: चांदन  प्रखंड के चांदन कटोरिया पक्की सड़क के किनारे सुग्गासार के पास कांवरिया की सेवा के लिए बने एक सेवा शिविर में लूटपाट की घटना का आवेदन भी जमीनी विवाद बता कर थाने में लेने से इंकार कर दिया। इस प्रकार आवेदन नही लेने का यह 10 वां मामला है। ताजा मामला राम जानकी चार धाम नागा बाबा जन कल्याण गोदान सेवा संस्था में गुरुवार रात को कुछ असामाजिक युवकों ने धावा बोल कर दो लाख दस हजार नकद एंव अन्य सामान लूट लिया। इस संबंध में सेवा संस्था के संचालक बस्ती उत्तर प्रदेश निवासी देवमणि पांडेय ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार रात को गोरी पांडेय,सुखदेव पांडेय,मुकेश पांडेय सहित कई अन्य लोगो के साथ मैजिक से आये और वहां रहने वाले सभी सेवादार को गाली गलौज कर  संस्था को बंद करने की धमकी दिया और मना करने पर मारपीट करते हुए अंदर रखे एक बक्से से दो लाख दस हजार निकाल कर उसी मैजिक से भाग गये। और थाना जाने पर जान मारने की धमकी दिया। डर से वे लोग रात को थाना नही आये। सुबह जब आवेदन लेकर थाना गए तो पुलिस ने जमीनी विवाद बता कर आवेदन लेने से इंकार कर दिया। इससे पूर्व बियाही के लालो यादव,चांदन वार्ड सात के अरुण यादव,धबोनी के वकील यादव का आवेदन भी नही लिया। इससे अब फरियादी थाना की जगह  वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय मांग रहे है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि छोटे मोटे विवाद और जमीनी विवाद को लेकर झूठा आवेदन देने के कारण आवेदन नही लिया जा रहा है। इसमें कुछ दलाल किस्म के लोग भी शामिल है।


Post a Comment

0 Comments