नये सीओ का स्वागत,पुराने की विदाई

नये सीओ का स्वागत,पुराने की विदाई

बांका: चांदन अंचल कार्यालय में शनिवार को चांदन प्रखंड प्रमुख सह जिला प्रमुख अध्यक्ष रवीश कुमार की अध्यक्षता में अंचल कर्मियों द्वारा एक विदाई  समारोह आयोजित कर वर्तमान सीओ प्रशांत शांडिल्य को भावभीनी विदाई दी गई। एवं नये सीओ निशीथ नंदन का स्वागत पूर्वक योगदान भी कराया गया।इस विदाई सह योगदान इस मौके पर जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता हरे कृष्ण पांडेय ने कहा कि सरकारी सेवा में पदस्थापना एवं स्थानांतरण होना सरकार एवं नौकरी की एक अपनी व्यवस्था है। निवर्तमान सीओ के कार्यकाल को उन्होंने बखूबी शानदार ढंग से निभाया। वे जहां भी रहेंगे जनता उनसे काफी रहेगी और वे हमेशा स्वस्थ और सुखमय जीवन व्यतीत करें। वही प्रशांत शांडिल्य ने कहा कि इस अंचल में तीन साल से एक-दो दिन अधिक समय तक उन्हें सेवा करने का मौका मिला। सेवा के दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों एवं  क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , सहित क्षेत्रीय लोगों का मुझे काम करने में भरपूर सहयोग मिला। यह मैं कभी नहीं भूलेंगे। क्षेत्र के कई यादगार बनाई गई कहानियों को मै साथ में लेकर जा रहा हूं। इस क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।अंचल के नए सीओ निशीथ नंदन ने पदभार संभालते ही कहा कि भूमि विवाद संबंधित मामले को कम से कम समय में निष्पादन करने का कार्य करने का पहले मेरी प्राथमिकता होगी। कोई भी कार्य विधि संगत होगी। बिचौलियों के माध्यम से कोई कार्य नहीं होगा। इस मौके पर  प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने नए सीओ को फूलों का गुलदस्ता एवं माला पहना कर स्वागत किया। एवं पुराने सीओ अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई। इस मौके पर अंचल सह प्रखंड के सभी कर्मी अमीन राजस्व कर्मचारी सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। 



Post a Comment

0 Comments