बांका: बांका जिले के कांवरिया पथ में हड़खार गोड़ियारी नदी के बीच चोरी की लगातार बढ़ती घटना की लगातार शिकायत मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान की पहल पर कांवरिया पथ के गोड़ियारी स्थित झरियावाला धर्मशाला के समीप अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक महिला और एक पुरुष दोनों पति,पत्नी को चोरी की 11 मोबाइल सात चार्जर व 37 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बीते पांच दिनों से कांवरिया पथ के गोड़ियारी नदी व इसके आसपास के इलाके में मोबाइल व पर्स चोरी की कई मामले सामने आये थे। जिसकी खबर जागरण ने सोमवार को छपी थी। उसी के आलोक में थानाध्यक्ष के आदेश पर अस्थायी थाना गोड़ियारी की पुलिस दिन रात चोर गिरोह का पता लगाने जुटी हुईं थी। पुलिस की चौकसी के परिणाम स्वरूप सोमवार की दोपहर संदेह के आधार पर अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कांवरिया के वेश मे एक दम्पत्ति के गठरी की तलाशी ली। जांच के दौरान दम्पत्ति के गठरी से 11मोबाइल, सात चार्जर और 37हजार दो सौ रूपये जब्त किया गया । गिरफ्तार चोर दम्पत्ति की पहचान खगड़िया निवासी रंजीत शर्मा और उसकी पत्नी रौशन देवी के रूप मे हुईं है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि घटना का मामला दर्ज कर ली गयी है। औऱ गिरफ्तार चोर दम्पत्ति को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया जाएगा।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...