बांका:सावन शुरू होने पर अगर किसी ने अपनी ड्यूटी पूरी तत्प्रता से शुरू किया है तो वह है अस्पताल की आशा।
सावन की सबसे पहली ड्यूटी के में आशा दीदी सम्पूर्ण कांवरिया पथ पर सभी सरकारी और निजी धर्मशाला के साथ बस स्टैंड, झारखंड बिहार की सीमा दर्दमारा सहित जहां भी कांवरिया का जत्था दिखाई देता है। वहां पोलियो की दवा के साथ उपस्थित हो रही है। जहां भी उन्हें शून्य से पांच साल तक के बच्चे मिल रहे है उन्हें दवा पिला रही है। जिससे देश को पोलियो मुक्त बनाया जा सके इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने बताया कि कांवरिया पथ पर आने वाले हर बच्चों को पोलियो की दवा के लिए जगह जगह अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र के अलावे कुछ आशा को हर जगह जाकर यह दवा पिलाने को कहा गया है। जिसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है। इस दौरान इसकी शुरुआत अस्पताल की आशा के साथ बीसीएम संजय कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ रमन कुमार,निरीक्षण कर आशा को प्रोत्साहित कर रहे है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...