बांका: बेलहर विधायक मनोज यादव ने मंगलवार को प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत का दौरा कर आमलोगों कि समस्या को सुनकर उसके निदान का भरोसा दिया।इस दौरान विधायक मनोज यादव ने सबसे पहले कुसुमजोरी गांव पहुंचकर वहां के स्कूल का औचक निरीक्षण किया। साथ ही साथ वहां के शिक्षकों से भी बातचीत कर छोटे-छोटे बच्चों से भी स्कूल की पढ़ाई और उनके होमवर्क सहित भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। स्कूल में बेंच नहीं रहने के कारण बच्चों को जमीन पर बैठने की बात बताई गई ।इस पर उन्होंने जल्दी ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया। साथ ही उस पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम सोतारी में नदी में पुल नहीं होने की भी शिकायत किया जिससे लोगो को बर्षा के दिनों में काफी परेशानी होने की बात बताई। जिस पर विधायक ने जल्दी से जल्दी इस गांव के नदी में पुल बनवाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस वर्ष सूखे की आशंका के बारे में भी विधायक को जानकारी दिया, और कहा कि सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण पूरा प्रखंड ही सुखाड़ की मार झेल रहा है। सारा किसान मायूस है और वर्षा नहीं होने से उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिर रहा है। इसके अलावे नारायणडीह में भी लोगो की समस्या सुनी जहां पानी सड़क के अलावे अन्य तरह की समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। जबकि बगरा गांव में एक युवक की मौत देवघर सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों से मिल कर उनके प्रति शोक व्यक्त किया। विधायक के साथ स्थानीय उत्तरी वारने मुखिया पप्पू दास, अरविंद पांडेय, शिवनरायण मंडल, संजय यादव, टीपन पासवान, सत्यनारायण यादव, सहित बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...