रजौन में आशा, फेसीलेटर व वैक्सीन कुरियर कार्यकर्ताओं की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा हुआ बाधित

रजौन में आशा, फेसीलेटर व वैक्सीन कुरियर कार्यकर्ताओं की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा हुआ बाधित

रजौन, बांका : अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का विगत 12 जुलाई से लगातार हड़ताल जारी है, जिसका सीधा असर सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ता दिख रहा है। एक ओर जहां आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं की सेवा में लगी रहती थी, वहीं अब हालात काफी बिगड़ने लगा है और अस्पताल प्रसव के लिए आने वाली गर्भवर्ती महिलाओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में ओपीडी सेवा भी पूरी तरह से बाधित हो गई है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद अब मंगलवार से फेसीलेटर व वैक्सीन कुरियर कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग पर निश्चित तौर पर काफी असर पड़ा है, पहले जहां हर रोज 8 से 10 प्रसव पीड़िता यहां पहुंचती थी, वहीं इसकी संख्या अब घटकर 2 से 3 हो गई है। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से ग्रामीण इलाके से प्रसव पीड़िता यहां नहीं पहुंच पा रही है। ओपीडी सेवा बिल्कुल बाधित रहने से मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से ओपीडी सेवा बाधित होने के साथ-साथ मरीजों की काफी परेशानियां बढ़ी है। बुधवार को दिव्यांग शिविर को भी आशा कार्यकर्ताओं व फेसीलेटरों ने बाधित किया, हालांकि बीडीओ के प्रयास के बाद किसी तरह शिविर का आयोजन हो सका। बुधवार को अपनी मांगों को लेकर दोनों ही संघ से जुड़े कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ओपीडी एक्सरे सहित सीएचसी के अन्य कार्य को पूरी तरह से ठप करा दिया। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार द्वारा इसकी जानकारी बीडीओ सहित पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस बलों के साथ बीडीओ राजकुमार पंडित पहुंचे और हड़ताल पर डटे कर्मियों को यह कहकर आश्वस्त कराया कि आप अपनी मांग पत्र हमें दें ताकि उस मांग पत्र को हम सरकार तक पहुंचा सके।

Post a Comment

0 Comments