रिश्वतखोर अमीन को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

रिश्वतखोर अमीन को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बांका: चांदन प्रखंड में चल रहे सर्वे के काम में किसानों का आर्थिक दोहन हो रहा है। जमीन को अपने नाम कराने और सर्वे अमीन द्वारा उसका भी अभिलेख उसके नाम तैयार करने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में सर्वे के अमीन जहां मालामाल हो रहे हैं। वहीं किसान अपने छोटे जानवरो कुछ जमीन गिरवी रख कर  और अन्य घरेलू सामान को बेचकर उसकी झोली भर रहे हैं। इस संबंध में कई पंचायतों में किसानों में भारी आक्रोश भी व्याप्त है। जबकि इस काम के लिए  कोई भी चढ़ावे के बिना  कोई काम करने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सिलजोरी पंचायत के कसई गांव में सर्वे  अमीन रंजन कुमार को गांव में ही कई घंटे बंधक बना कर रखा बाद में तत्कालीन सीओ प्रशांत शांडिल्य सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आश्रिति अपूर्वा और अन्य के आश्वासन के बाद उस बंधक अमीन रंजन कुमार को ग्रामीणों ने छोड़ दिया। सभी पदाधिकारियो के सामने ग्रामीणों ने अमीन को रिश्वत देने की बात का खुलासा किया। बताया जाता है कि  इस पंचायत के  करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों से उस अमीन ने 5000 से 15000 तक कि मांग किया था। जिसमे अधिकतर ने कुछ पैसा जमा भी कर दिया था। और उसी बकाया पैसे को लेने के लिए वह गांव पहुंचा था  जहां आक्रोशित ग्रामीणों उसे बंधक बना लिया। ने इसके पूर्व भी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के  हस्ताक्षर युक्त आवेदन अमीन रंजन कुमार के खिलाफ आयुक्त सहित सभी वरीय पदाधिकारी को भेजा गया था। लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं की गई है बंधक बनाए जाने के बाद पहुंचे पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द शिविर लगाकर वहां करने का काम पूरा करने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों के आश्वासन के  बाद ग्रामीणों ने अमीन को मुक्त किया। जबकि ग्रामीण उस अमीन को किसी दूसरे पंचायत में भेजने की मांग कर रहे है। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आश्रिति अपूर्वा ने कहा कि पहली बार पैसा मांगने की बात सामने आई है इसकी जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर अमीन रंजन कुमार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।इसी प्रकार अगर किसी वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कराई जाए तो हर पंचायत में अमीन और सर्वे कर्मी द्वारा रिश्वत लेने के मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है।


Post a Comment

0 Comments