रजौन में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब सौ बच्चे पहुंचे सीएचसी

रजौन में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब सौ बच्चे पहुंचे सीएचसी

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर में 19 जुलाई दिन बुधवार को मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार हरी सब्जी युक्त खिचड़ी चोखा खाने के बाद करीब सौ बच्चे का तबियत बिगड़ने से अफरातफरी के बीच विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया, जहां करीब पांच से छह घंटे तक सभी गहन इलाज चला। रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इलाजरत अष्टम कक्षा की छात्रा कोमल कुमारी ने बताया हरी खिचड़ी चौखा खाने के क्रम में वर्ग षष्टम के छात्र प्रिंस के थाली में छिपकली गिरा पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी मिलते कि विद्यालय के बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। यहां तक कि इसकी जानकारी मिलने के साथ ही बच्चों के अभिभावक सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय पहुंचकर हो-हंगामा करने लगे। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग एवं पुलिस प्रशासन को मिलते ही आनन-फानन में सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल विद्यालय परिसर से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन तक कैंप करते दिखे। सूचना पर बांका एमडीएम डीपीओ मणिकांत गुप्ता, बीईओ कुमार पंकज, एमडीएम आरपी सतीश कुमार आनंदपुर विद्यालय से लेकर रजौन अस्पताल तक लगातार कैंप कर रहे थे। वहीं शिक्षा विभाग पीओ राजकुमार राजू, रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीईओ कुमार पंकज, रजौन एमडीएम आरपी  सतीश कुमार लगातार कैंप कर रहे थे।वहीं अस्पताल परिसर में सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉक्टर निशांता भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, वरीय एएनएम नीलम कुमारी टू सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य कर्मी के स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर ओआरएस घोल पिलाने के साथ-साथ बच्चों को दवाई, सुई, सलाइन चढ़ाने में तत्पर दिख रहे थे। वहीं इस दौरान करीब आधे दर्जन बच्चों को सलाइन भी चढ़ाया जा रहा था। वैसे सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, एमडीएम डीपीओ मणिकांत गुप्ता, बीईओ कुमार पंकज की उपस्थिति में बताया कि सभी बच्चों का स्थिति काफी ठीक है। विषाक्त भोजन से संबंधित किसी भी तरह का लक्षण नहीं लग रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने भी खाने में छिपकली या उसके जैसा किसी विषाक्त पदार्थ पाए जाने से साफ इंकार किया है और इस तरह के अफवाह का खंडन किया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि छिपकली या अन्य पदार्थ मध्याह्न भोजन में गिरने से साफ इनकार किया है। प्रशासनिक एवं अस्पताल के सहयोग से सभी बच्चों को 6 बजे शाम के बाद पहुंचाए जाने में लगी हुई थी। मालूम हो प्रोन्नत मध्य विद्यालय आनंदपुर में प्रधानाध्यापक उमेश शाह सहित 8 शिक्षक पदस्थापित है। विद्यालय में 3 रसोईया पाबौ देवी, सोनी देवी एवं सरिता देवी पदस्थापित हैं। बुधवार 19 जुलाई को विद्यालय में कुल नामांकित 217 बच्चे में से 159 बच्चे उपस्थित थे। जिसमें 93 बच्चे को रजौन अस्पताल लाया गया था। मध्याह्न भोजन के क्रम में कोमल कुमारी नामक अष्टम कक्षा की छात्रा ने जहां छिपकली देखने की बात कही है, वहीं स्थानीय से लेकर जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों ने छिपकली एवं अन्य विषैले पदार्थ मिलने आदि से साफ इंकार किया है।

Post a Comment

0 Comments