अस्पताल में हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी सेविका के आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क किया जख्मी

अस्पताल में हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी सेविका के आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क किया जख्मी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

 शंभुगंज (बांका) : सीएचसी में हड़ताल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं का धैर्य दिन प्रतिदिन आक्रोश में बदलने लगा है।जहां - तहां आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य को भी प्रभावित किया जा रहा है। बुधवार को एएनएम के साथ आंगनबाड़ी सेविका को इलाज कराने अस्पताल आना भारी पड़ गया। हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी सेविका के साथ बदसलुकी करते हुए आंखों में मिर्ची छिड़क दी। जिससे सेविका इंदू भारती मिर्ची पाउडर की जलन से तिलमिला उठी। अस्पताल में अफरा - तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल कर्मियों द्वारा बीच - बचाव किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 की सेविका इंदू भारती ने बताया कि सप्ताहिक वैक्सीनेशन कार्य के लिए एएनएम संगीता कुमारी केंद्र पर पहुंची। इस दौरान कुछ जगहों पर वैक्सीनेशन हुआ , लेकिन एक आशा के विरोध करने पर काम रोक देना पड़ा। शाम के समय एएनएम के साथ इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। यह देख अस्पताल में पहले से धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ता भड़क गई और गाली - गलौज करने लग गई। जब इसका विरोध किया तो समूह में बैठी कुछ आशा उठी और आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क दी ।सेविका ने इसकी शिकायत सीडीपीओ से की है ।इसके एक दिन पहले भी कुछ एएनएम के साथ वैक्सीनेशन कार्य को लेकर बक्सा छीनाछपटी की घटना हुई थी। अस्पताल प्रबंधक यशराज ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं का धरना शांतिपूर्ण न होकर काफी उग्र है। इससे चिकित्सीय सहित अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है ।वारसाबाद में भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन में उपद्रव फैलाने की कोशिश की गई।


Post a Comment

0 Comments