नौ सूत्री मांगो को ले गरजे आशा कार्यकर्ता , अस्पताल आने वाले प्रसव मरीजों को भी बैरंग लौटाया

नौ सूत्री मांगो को ले गरजे आशा कार्यकर्ता , अस्पताल आने वाले प्रसव मरीजों को भी बैरंग लौटाया

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल के सभी आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया है। हड़ताल के प्रथम दिन बुधवार को सभी आशा हाथों में वैनर - पोस्टर लिए सीएचसी मुख्य द्वारा को घेर लिया। जिससे अस्पताल का ओपीडी सहित अन्य कार्य प्रभावित हो गया। इतना ही नहीं प्रसव के लिए आने वाले मरीजों को भी बैरंग लौटाने लगे।इस बीच मालडीह गांव की एक महिला प्रसव वेदना से कराहती अपने स्वजनों के साथ सीएचसी आए। जिसे देखते ही धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा और प्रबंधक यशराज के लाख समझाने पर भी लोग नहीं मानें। नेतृत्व कर रही प्रखंड अध्यक्ष राजमणि कुमारी , सचिव शर्मिला कुमारी , शैल , देवी , रूपा कुमारी , बीबी तरन्नुम , गुड्डी सहित अन्य ने बताया कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बताया कि दिन - रात कठिन परिश्रम कर प्रसव , परिवार नियोजन , टीकाकरण सहित स्वास्थ्य संबंधित हरेक कार्य करती हूं।इसके हिसाब से पारिश्रमिक नहीं मिलता है। इस बीच सभी कार्यकर्ताओं ने एक हजार में दम नहीं 10 हजार से कम नहीं , सरकारी कर्मी घोषित करना होगा इत्यादि के नारे लगाए। बताया कि जब तक मांगे पूर्ण नहीं होती है , हड़ताल जारी रहेगा। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की सरकार से अपनी मांगे हैं , लेकिन अस्पताल में प्रसव सहित अन्य चिकित्सीय कार्यों  में सहयोग करनी चाहिए।उन्होंने सभी आशा से अपील किया कि चिकित्सीय कार्यों को बाधित न करें।


Post a Comment

0 Comments