बारीश के आभाव में पम्प सेट बना सहारा

बारीश के आभाव में पम्प सेट बना सहारा

चनपटिया(प.च.) भगवान इन्द्रदेव के कुपित होने और ससमय बारिश नही होने से किसानों की खरीफ फसल हद से ज्यादा प्रभावित। महँगाई की मार झेल रहे किसान पम्पसेट से धान की रोपनी करने को मजबूर। ट्रेक्टर की जोतनी, पम्पसेट से सिंचाई, रसायनिक खाद की खरीदारी और मजदूरी कुल मिलाकर बन चुकी है घाटे खेती। सब कुछ करने के बाद भी बाढ़ और सुखाड़ से सशंकित रहते है किसान।

Post a Comment

0 Comments