मकान ढलाई का काम कर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत , स्वजनों में मातम

मकान ढलाई का काम कर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत , स्वजनों में मातम

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : शंभुगंज - खेसर मुख्य सड़क पर प्रतापपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की हो गई मौत।मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव निवासी नरेश दास के 35 वर्षीय पुत्र देवनंदन दास के रूप में हुई है। जबकि इस घटना में देवनंदन के दो साथी रोहित कुमार और मनोज दास भी आंशिक रूप से जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की शाम हुई है। देवनंदन दास घर में रहकर दिहाड़ी का काम करता था। सुवह देवनंदन अपने साथियों के साथ काम करने विशनपुर गांव गए थे।मकान ढलाई होने के कारण काम करने में विलंव हो गया। जिस कारण सभी लोग आटो से वापस धर लौट रहे थे। देवनंदन आटो के दाहिने तरफ बैठा था , और मोबाइल फोन पर बात करने में मगन था। इस क्रम में शंभुगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बेकावू टीपर ने ठोकर मार दी। जिससे देवनंदन आटो से सीधे टीपर की ओर गिर पड़ा। वहीं दोनों साथी सड़क के बाएं ओर फेंका गया।घटना होते देख टीपर चालक बगैर कुछ सोचे समझे गाड़ी देवनंदन को पार करते निकल गई ।स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह देवनंदन को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक डा रविंद्र कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पिता नरेश दास , मां मीरा देवी , पत्नी रानी देवी सहित अन्य स्वजन रोते - विलखते अस्पताल पहुंचे। स्वजनों के चीख - चित्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। अन्त में सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नीरज तिवारी , अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने स्वजनों को समझाबुझा कर शांत किया , और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। नरेश दास के तीन संतानों में देवनंदन सबसे बड़ा था। बांकि दो पुत्र भरत और पियुष अभी नवालिग है। देवनंदन की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व हुई थी। जिसमें तीन पुत्री है। घर में माता - पिता के अलावा आधे दर्जन सदस्यों की जीविका का भार देवनंदन पर था। अचानक इस घटना से स्वजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना में पत्नी रीना देवी के बयान पर अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि केस दर्ज की गई है। अज्ञात वाहनों का पता लगाया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments