दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में चोरी , छिनतई की घटना लगातार हो रही है। इस क्रम में गुरूवार की शाम करसोप के चैती दुर्गा स्थान के समीप बदमाशों ने हथियार के बल पर नाथनगर के एक व्यवसायी से लूटपाट की। पीड़ित पवन पंडित के शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोनों युवकों के पास व्यवसायी का सामान भी बरामद हुआ। भागलपुर जिले के नाथनगर के दिग्घी निवासी पवन ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से कपड़े का फेरी का धंधा करता है। पिछले एक सप्ताह से पवन शंभुगंज बाजार में रहकर व्यवसाय कर रहा था। उस क्रम में वह कपड़े से भरा बैग लेकर करसोप गांव की ओर जा रहा था। जहां मंदिर के समीप जमघट लगाए बैठे जीतू कुमार सहित लोगों ने पवन को कपड़ा खरीदने के बहाने रोका , और पंसद का दो - तीन जोड़े पैंट - शर्ट का कपड़ा लिया । जब पवन ने पैसे की मांग की तो कमर से देसी कट्टा निकालकर व्यवसायी से 1500 नकद एवं कपड़े से भरा बैग लेकर फरार हो गया। अंत में व्यवसायी रोते - विलखते थाना पहुंचे।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।शुक्रवार की सुबह अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित पुलिस बलों ने केहनीचक के जीतू के घर को घेर लिया। यह देख जीतू गुप्त दरबाजे से बहियार की ओर भागा , लेकिन पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। बदमाश जीतू के पकड़ाते ही दूसरा युवक सौरभ को भी दबोच लिया। पुलिस ने जीतू के घर से व्यवसायी पवन का सामान भी बरामद कर लिया है ।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि केहनीचक का जीतू कुमार गोलीबारी कांड का भी आरोपित है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...