सड़क पर मोबिल गिरने से कई मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त

सड़क पर मोबिल गिरने से कई मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त

बांका: चांदन कटोरिया पक्की सड़क पर नदी पुल के आगे जुगड़ी मोड़ पर एक वाहन से पक्की सड़क पर कुछ दूरी तक मोबिल गिर जाने से आने जाने वाले आधा दर्जन मोटरसाइकिल सवार पिछड़ कर जख्मी हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में किया गया। बाद में  पुलिस को जानकारी के बाद उस सड़क पर बालू का छिड़काव कर देने के बाद मोटरसाइकिल एवं अन्य चालक बचते हुए वहां से निकलने लगे। बताया जाता है कि दोपहर को किसी वाहन से उस जगह पर मोबिल गिर गया था। इसके बाद लगातार आने वाले कांवरिया मोटरसाइकिल वाले वहां गिरते गए। जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया ।इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद अनि रविंद्र कुमार द्वारा ट्रैक्टर से उस जगह पर बालू गिराया गया। जब तक बालू नहीं आया तब तक उस रास्ते को बंद कर दिया गया बाद में बालू गिरने के बाद उस रास्ते को धीरे धीरे चालू कराया गया।


Post a Comment

0 Comments