पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रजौन, बांका: रजौन थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के निकट अवस्थित कतरिया नदी के गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो जाने की खबर है। मृतक की पहचान आनंदपुर निवासी सोशील यादव का पुत्र अंकुश कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने मवेशी को लेकर चराने गांव के समीप कतरिया नदी के किनारे गया हुआ था, इस दौरान गांव के और भी बच्चे मवेशी चरा रहे थे। इसी बीच अचानक बारिश होने लगी और जिसे देख सब लोग इधर-उधर भागने लगे। कयास लगाया जा रहा है कि इसी दौरान मृतक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। इधर करीब डेढ़ घंटे बाद जब बारिश खत्म हुई तो बच्चे को न पाकर लोगों ने खोजबीन शुरू किया तो बच्चे को गड्ढे में डूबा हुआ पाया और उसे जब बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर रजौन पुलिस वहां पहुंची, लेकिन परिजनों ने फिलहाल पोस्टमार्टम कराने से यह कहकर इंकार कर दिया कि बच्चे की मां अपनी बेटी का पीएमसीएच में इलाज कराने पटना चले गए हैं, उनसे बातचीत कर ही कुछ कहा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की बड़ी बहन का कल पटना में ऑपरेशन होना था और इधर घर में इतनी बड़ी घटना घट गई। इस घटना से परिवार सहित गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments