कांवरिया पथ को नशा मुक्त बनाने की पहल शुरू

कांवरिया पथ को नशा मुक्त बनाने की पहल शुरू

बांका: सावन शुरू होने के दूसरे ही दिन से स्थानीय पदाधिकारी मेला ड्यूटी के दौरान पूरे फार्म में नजर आ रहे हैं। बुधवार को सुबह से शाम तक बीडीओ राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य और आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा पूरे दलबल के साथ अबरखा से कौआदह तक कांवरिया पथ पर प्रत्येक दुकानों से नशीले पदार्थों की जांच के लिए पहुंच गए। अभी दुकान खुला भी नहीं था कि उनके द्वारा लाए गए सामानों की जांच शुरू हो गई । जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर खुद बीडीओ द्वारा सामानों की जांच की गई। जिसमें गुटका, शिखर, तिरंगा, सिगरेट, एवं अन्य तरह के नशीले पदार्थ की खोज की गई। जहां जिस भी दुकान में जो भी नशीला पदार्थ पाया गया ।उसे तत्काल जब्त कर लिया गया। साथ ही साथ दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर दोबारा ऐसी चीजें दुकान में देखी गई तो उसका लाइसेंस रद्द होगा ही उसे जेल भी जाना होगा। इसके अलावे कई जगहों पर सड़क पर कूड़ा कचरा डालने वाले को कड़ीं फटकार लगाई गई। दूसरे दिन से ही इस प्रकार की प्रशासनिक पहल का असर भी अब कांवरिया पथ पर दिखने लगा है ।दुकानदार खुले में किसी भी नशीले पदार्थों को बेचने से साफ इंकार कर रहे हैं। जबकि शाम को प्रखंड मुख्यालय के गोड़ियारी,हरकत्ता, झाझा,हड़खार में भी जांच किया जाना है। बीडीओ राकेश कुमार का कहना है कि  सावन मेले में कांवरिया पथ को नशा मुक्त बनाने का लगातार प्रयास हो रहा है। इस प्रकार के प्रशासनिक प्रयास की काफी सराहना हो रहा है। अब देखना यह  है की  यह आगे तक भी जारी रहेगा या नहीं। लेकिन कांवरिया पथ को नशा मुक्त बनाने प्रयास काफी दिनों बाद भी पूरी तरह सफल नही हो सका है। 




Post a Comment

0 Comments