घरेलू विवाद में दंपती के साथ मारपीट , भागलपुर रेफर

घरेलू विवाद में दंपती के साथ मारपीट , भागलपुर रेफर

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में घरेलू विवाद में मारपीट की घटना हुई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी में बिट्टू यादव , पत्नी सेमी देवी शामिल है। जख्मी बिट्टू यादव ने बड़े भाई राजकुमार यादव , भतीजा मनखुश एवं दिलखुश कुमार के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है।बताया कि दोनों भाई अलग - अलग घर बनाकर रह रहे हैं। पिछले कुछ माह से पैतृक संपत्ति को लेकर मनमुटाव चल रहा है। बताया कि सोमवार की सुबह किसी तरह मवेशी बड़े भाई राजकुमार के गोहाल में चला गया। यह देख राजकुमार ने गाली - गलौज देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर भाई के साथ भतीजा ने घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया।जबकि दूसरे पक्ष के राजकुमार ने आरोप लगाया कि बिट्टू यादव मनबढ़ू है।अक्सर मवेशी को खुला छोड़ फसल बर्बाद करने का काम करते रहता है। विरोध करने पर उल्टे मारपीट पर उतारू हो जाता है। सुबह दोनों के बीच मारपीट होते देख किसी तरह ग्रामीणों ने झगड़ा शांत किया , और जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक डा अजय शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद बिट्टू और सेमी देवी को भागलपुर रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments