पहली बारिश में सड़क गुणवत्ता की खुली पोल , गंगटी नदी के समीप संपर्क पथ धसा

पहली बारिश में सड़क गुणवत्ता की खुली पोल , गंगटी नदी के समीप संपर्क पथ धसा

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 


 शंभुगंज (बांका) : सरकार प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का अभियान चला रही है। ग्रामीण कार्य विकास सहित विभिन्न योजनाओं से सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। सड़क निर्माण में तंत्रों की मिलीभगत से लूट खसोट का भी धंधा चरम पर है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का जरा भी खयाल नहीं रखी जा रही है। ऐसा ही मामला गिधौड़ा - सगुनी सड़क पर सामने आया है।पहली वर्षा में ही सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। गिधौड़ा गांव के समीप गंगटी नदी पर पिछले कई वर्षों से उपेक्षित ' खुनिया पुल ' का नये स्तर से निर्माण हुआ। पुल निर्माण के साथ  ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दो अलग - अलग फेज में सड़क निर्माण का भी काम शुरू हुआ। प्रथम फेज में सगुनी - गिधोड़ा से नवनिर्मित पुल तक सड़क निर्माण का काम दो माह पहले पूरा हो गया।सड़क निर्माण इस तरह घटिया हुआ कि मामूली बारिश पड़ते ही धसना शुरू हो गया ।आलम यह है कि सड़क में दरार पड़ गया है। वाहन चालकों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। ग्रामीण अखिलेश कुमार , चंदन कुमार , नीलम देवी , सविता कुमारी , रिंकू देवी सहित अन्य ने नाराजगी व्यक्त की है। बताया कि सड़क निर्माण के आढ़ में सरकारी राशि की लूट हो रही है। जिसका परिणाम आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए संवेदक पर कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुमीत कुमार ने बताया कि मिट्टी धसने से परेशानी हुई है। उन्होंने मरम्मत कराने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments