बिजली मोटर जलने से मोकहरी में जलमीनार से आपूर्ति ठप , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजली मोटर जलने से मोकहरी में जलमीनार से आपूर्ति ठप , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शनिवार को करसोप के मोकहरी के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे रंजन तांती , रोहित कुमार , संजय तांती , उमा देवी , उर्मिला देवी , इंदू देवी , कविता देवी सहित अन्य ने बताया कि गांव में सात निश्चय योजना से जलमीनार है।जिससे करीब सौ से भी अधिक घरों की प्यास बुझती है। पेयजल का कोई और दूसरा साधन नहीं है।बताया कि जलमीनार का विद्युत मोटर जल जाने के कारण पिछले आठ दिनों से आपूर्ति बंद है। बताया कि मोटर जलने की सूचना दूसरे दिन ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड मुख्यालय में दिया। जिस पर प्रखंड कर्मियों ने दो - तीन दिन के अंदर समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। वार्ड सदस्य ने तो फंड नहीं होने की बात कह पहले हाथ खड़े कर दिए। जब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर ग्रामीण शिकायत करने प्रखंड पहुंचे , लेकिन कर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ।इस पर ग्रामीणों का धैर्य आक्रोश में बदल गया। सभी ग्रामीण गोलबंद होकर हाथों में बाल्टी , डब्बा लेकर कुव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।बताया कि पानी पीने के लिए द्वारिका अमृत अशर्फी विद्यालय से लाते हैं। जिससे किसी तरह काम चलता है। बताया कि मोकहरी प्रखंड मुख्यालय से मात्र एक - डेढ़ किलोमीटर दूर है। इसके बाद भी यह स्थिति है तो बांकि दूर दराज के गांव का क्या हाल होगा।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होता है तो प्रखंड मुख्यालय का घेराव होगा। इस संबंध में बीपीआरओ रौनक झा ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं।इसके लिए पंचायत सचिव और जनप्रतिनिधियों से बात की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments