भानू हत्याकांड की प्राथमिकी हुई दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य फरार

भानू हत्याकांड की प्राथमिकी हुई दर्ज, एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य फरार

रजौन, बांका : रजौन बाजार निवासी सह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र आदित्य राज उर्फ भानू सिंह हत्याकांड की प्राथमिकी रजौन थाना में सोमवार की देर संध्या दर्ज कर ली गई है। मृतक के पिता अमरेंद्र कुमार सिंह ने लिखित आवेदन देकर रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर साजिश के तहत अपने पुत्र की सुनियोजित तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि रविवार की देर शाम भूसिया ग्राम निवासी बब्बन वर्मा के पुत्र शुभम कुमार व बीनू कुमार उनके पुत्र को कहा कि जरूरी कार्य के लिए खैरा मोड़ चलना है। इसके बाद बीनू कुमार मेरे पुत्र का बाइक लेकर पहले निकल गया, बाद में शुभम कुमार कुमार भी मेरे पुत्र को अपनी मोटरसाइकिल पर लेकर निकल गया। खैरा मोड़ के आगे पेट्रोल पंप के समीप ले गया, वहां पहले से सफेद रंग की एक क्रेटा कार खड़ी थी। शुभम कुमार  उसी गाड़ी के समीप बाइक रोक दी। उस कार से मकरमडीह निवासी राजीव यादव बाहर निकला और गले मिलने की अंदाज में बगल से पकड़ लिया, पीछे से उसी कार से उस्तु, गोराडीह निवासी महताब आलम ने पीछे से सटाकर गोली मार दी गोली लगने के बाद आदित्य राज उर्फ भानू सिंह उसी जगह गिर गया। इसके बाद शुभम कुमार एवं बीनू कुमार पेट्रोल पंप की तरफ भागने लगा और क्रेटा कार भी तेजी से भाग गया। मृतक के पिता का कहना है कि भागलपुर इलाज के दौरान जाने के क्रम में उनके पुत्र ने खुद यह बयान दिया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनके घायल पुत्र को शुभम कुमार व उसका भाई बीनू कुमार बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है। यह दोनों इनके पुत्र को स्वास्थ्य केंद्र रजौन में छोड़कर भाग गए। इसके बाद इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर इस घटना के थोड़ी देर बाद ही एक आरोपित शुभम कुमार को रजौन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments