बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बेलटिकरी गांव की एक घटना इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। रविवार की रात एक सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार की मृत्यु हो गई थी। रविवार सुबह जब उनके पार्थिव शरीर को दरवाजे पर रखा गया और अंतिम यात्रा पर निकलने की तैयारी हो रही थी,की अचानक उसी समय एक हनुमान वहां पहुंच गया। वह सीधे मृतक के पार्थिव शरीर के बगल में जाकर बैठ गया। इतना ही नहीं वह काफी समय तक कभी पैर के पास बैठता तो कभी सिर की ओर बढ़ता रहा। कई बार उस हनुमान ने मृतक शरीर के चेहरे को भी चुमा,उस दौरान बन्दर के आंख में आंसू साफ दिख रहा था। ग्रामीण कौतूहल बस इस घटना को देखते रहे।ग्रामीणों के लिए यह दृश्य काफी अद्भुत व चर्चा का केंद्र रहा। युवाओं ने धड़ाधड़ इसकी तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी चर्चा क्षेत्र में दिनभर होती रही।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मनोज कुमार हनुमान जी का बड़ा भक्त था। वह प्रत्येक दिन घर के समीप हनुमान मंदिर में पूजा करते थे। खास कर मंगलवार और शनिवार को वे पूरे मन से पूजा के बाद आरती भी करते थे लोगों का कहना है कि मौत के बाद बजरंगबली ने स्वयं आकर अपने भक्तों मनोज को अंतिम विदाई दी. और दुख प्रकट किया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...