रेल थाना के लिए जगह का निरीक्षण

रेल थाना के लिए जगह का निरीक्षण

बांका: चांदन में रेल थाना निर्माण को लेकर रेल एस पी रमन चौधरी, मेजर संतोष ओझा और रेल थानाध्यक्ष भागलपुर अनिल सिंह ने अपने  अन्य पदाधिकारियों के साथ थाना निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। रेल एस पी ने बताया कि चांदन रेलवे स्टेशन से उतर दिशा मे पोल संख्या 1026-1028 के बीच चार हजार स्क्वायर फ़ीट में रेल थाना का निर्माण किया जाना है।बीते कल कलकत्ता में एस आर डी और डी आर एम की बैठक के बाद लिए गये निर्णय के आलोक में उपरोक्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर नक्शा पास कराकर एन ओ सी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा । निर्देश प्राप्त होते ही निर्माण के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा । इस मौके पर ए इ एन जसीडीह सतीश कुमार, आई ओ डब्लू डी जसीडीह रामायण प्रसाद, एस आर पी रीडर राहुल कुमार व स्टेशन प्रबंधक  राजेश कुमार मौजूद थे ।


Post a Comment

0 Comments