कपड़ा कारोबारी के साथ लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कपड़ा कारोबारी के साथ लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : गुरूवार की शाम करसोप चैती दुर्गा मंदिर के समीप कपड़ा कारोबारी के साथ लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में केहनीचक का जीतू मंडल , कैथा का सचिन कुमार एवं शाहकुंड थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी अमरजीत कुमार है। जिसमें लूटकांड के सरगना जीतू कुमार को एक देसी कट्टा एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि कारोबारी से लूटा कपड़ा सहित अन्य सामान कैथा के सचिन के घर से बरामद हुआ।मौके से पुलिस ने दो ग्लैमर बाइक को भी जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने पुष्टी करते हुए बताया कि सभी आरोपितों को बांका जेल भेजा गया है। बताया कि केहनीचक का जीतू कुमार पिछले माह बाजार में हुए गोलीबारी कांड का भी नामजद आरोपित है।दरअसल भागलपुर जिले के नाथनगर के व्यवसायी पवन पंडित के साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय केहनीचक के समीप सामान खरीदने के बहाने रोका। फिर हथियार का भय दिखाकर कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए नकदी सहित कपड़े से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले केहनीचक के जीतू को हथियार के साथ दबोचा।जीतू के निशानदेही पर उपरोक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया।


Post a Comment

0 Comments