बांका: बिहार राज्य आशा एवं आशा फेसिलेंटर्स के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रखंड क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता अपनी आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी।प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अस्पताल में जिला आशा कार्यकर्त्ता संघ की जिला मंत्री कुसुमबाला सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे सर्व सम्मति से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। संघ की जिला मंत्री ने बताया कि सरकारी संकल्प में अंकित परितोषिक शब्द को हटाकर मानदेय के रूप मे 10 हजार महीना करने,अप्रैल 19 से नवंबर 20 प्रति माह 10 हजार का भुगतान करने,भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, कोरोना काल के दौरान सेवा लेने के बदले 10 हजार का अतिरिक्त भुगतान करने,पोशाक का निर्धारण और भ्रमण भत्ता का भुगतान,सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए मृत आशा कार्यकर्त्ता को राज्य योजना का चार लाख व केंद्रीय योजना का 50 लाख के बीमा राशि का भुगतान,सेवा निवृति पैकेज के रूप मे एकमुश्त 10 लाख का भुगतान व जनवरी 19 के समझौते के अनुरूप मुकदमे की वापसी जैसी मांगें शामिल हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं तबतक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखंड मंत्री अंजू कुमारी,प्रभावती देवी, रेखा देवी, सायरा बेगम सहित पुरे प्रखंड की आशा कार्यकर्त्ता मौजूद थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...