बांका में वर्षांत कवि गोष्ठी सह लोकार्पण समारोह का किया गया आयोजन

बांका में वर्षांत कवि गोष्ठी सह लोकार्पण समारोह का किया गया आयोजन

बांका: जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका के संयोजन एवं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पीबीएस कॉलेज बांका के आयोजकत्व में वर्षान्त कवि गोष्ठी सह लोकार्पण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अचल भारती के द्वारा एवं स्वागताध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र बांका के निदेशक प्रोफेसर सुरेश बिंद के द्वारा किया गया, जबकि संचालन का गुरुतर दायित्व डॉ. नवीन निकुंज ने अपने सबल कंधों पर उठाया। वहीं कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वहीं इसके बाद कवि गोष्ठी का शुरुआत कवि विकाश सिंह गुलाटी के वंदन गीत से हुआ, इसके बाद साहित्यकार सुरेश प्रसाद यादव द्वारा रचित तीन अंगिका उपन्यास 'हिरबा, कर्मों के फल, रंग बदलू भगत' का विमोचन किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार सहनी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शुभजीत सिकंदर, उदयेश रवि, सुरेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण मंडल, शिव कुमार शिव, अमित कुमार राय, जयकृष्ण पासवान, सौम्या साक्षी, प्रभाकर सुमन, आशीष सागर, अनिमेष कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य कवि व साहित्यकारों ने अपना-अपना जलवा बिखेरा। इस समारोह के सफल आयोजन में सीमा कुमारी, अर्पणा कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित पीबीएस कॉलेज के प्राध्यापकों, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ-साथ साहित्यकार, कवियों तथा साहित्य प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments