छात्राओं को आपदा से बचाव की दी गयी जानकारी

छात्राओं को आपदा से बचाव की दी गयी जानकारी

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित इन्टरस्ट्रीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शनिवार को सुरक्षा दिवस के अवसर पर आपदा जोखिम न्यूनिकरण एवं प्रबंधन के अंतर्गत नौ एनडी आर एफ टीम देवघर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह मोक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा जैसे भूकम्प, बाढ़ एवं मानवीय आपदा बस,मोटर साईकिल या ट्रेन दुर्घटना में आम जनों को सहायता और बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही टीम के सदस्यों ने मोक ड्रिल के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया।  टीम के सदस्यों ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में किसी के शरीर के किसी भी भाग से खून निकल रहा है तो उसे कैसे रोका जाय,भूकंप के समय कैसे बचें इन सबकी जानकारी दी गयी। इस टीम में एसआई मनजीत कुमार, रेसकेयर ब्रजेश कुमार,दुर्गेश कुमार,जितेन्द्र कुमार,सुशील कुमार शामिल थे। इस मौके पर प्राचार्या सुमन सिंह,शैलेश कुमार, ब्रजेश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद थी। इस कार्यक्रम  के बाद छात्राओं ने भी काफी खुशी जाहिर किया और बताया कि इस प्रकार की जानकारी जीवन भर हमलोगों की सुरक्षा के साथ आसपास के लोगो को भी फायदा देता है।


Post a Comment

0 Comments