तनाव में आकर पी लिया जहर हालत नाजुक

तनाव में आकर पी लिया जहर हालत नाजुक

बांका:चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के नीलकोठी गांव के एक 26 वर्षीय युवक द्वारा अपने साथ हुए धोखाघड़ी से तनाव में आकर जहर खा कर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। युवक नीलकोठी निवासी जत्तन चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ़ पिंटू चौधरी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी जीविका स्वयं सहायता समूह की ग्रुप लीडर है। और उससे गांव के ही हीरा पंजियारा नामक युवक ने अधिक ब्याज देने के नाम पर ग्रुप से 10 लाख से भी अधिक की निकासी करा ली थी। पहले तो समय समय पर हीरा पंजियारा द्वारा रुपया वापस किए जा रहा था। मगर बीते तीन महीने से पैसा देना बंद कर दिया था। समूह से जुड़ी अन्य महिलाओं द्वारा ग्रुप लीडर पर रुपया वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा था। प्रतिदिन घर आकर ग्रुप से जुड़ी महिलाओं द्वारा रूपये की मांग करने पर युवक तनाव में आ गया और दोपहर उसने खाना खाने के बाद जहर पी लिया। जहर पीने की जानकारी मिलते ही घरवालों ने उसे आनन फानन में अस्पताल लाया जहां चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments