रजौन के 18 चिन्हित केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का हुआ आयोजन

रजौन के 18 चिन्हित केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : प्रखंड के 18 चिन्हित विद्यालयों में 17 मार्च दिन रविवार को  बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में चिन्हित 18 केंद्रों पर 77 शिक्षा सेवक एवं चार तालीमी मरकज सहित कुल 81 शिक्षा सेवकों द्वारा 15 से 35 वर्ष के महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग एवं अक्षर आंचल की नव साक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल होना था। प्रत्येक शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज को 20 के अनुपात में 15 से 35 वर्ष की महिलाओं को शामिल करना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1600 लक्ष्य के विरोध 1367 महिलाओं का पंजीयन किया गया। पंजीकृत 1367 महिलाओं में से 1367 महादलित, दलित अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग के नव साक्षर अक्षर आंचल की महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। केआरपी भूपाल पूर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महापरीक्षा में दलित वर्ग के 308, महादलित की 995 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 64 महिलाओं ने भाग लिया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से अनुश्रवण एवं मॉनिटरिंग के लिए बीआरपी संजय कुमार झा, मनोरंजन कुमार सिंह, शीला कुमारी आदि की तैनाती की गई थी, जबकि सभी केंद्रों का स्वयं केआरपी भूपाल पूर्वे जायजा ले रहे थे। इस प्रकार रविवार 17 मार्च को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा नव साक्षर महिलाओं का शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। बता दें कि इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सिंहनान को विशेष रूप से मॉडल केंद्र बनाया गया था। इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के केंद्र अधीक्षक प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर को जहां बनाया गया था, वहीं मॉडल केंद्र सिंहनान के केंद्राधीक्षक राकेश रंजन को बनाया गया था। प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद एवं टोला सेवक संघ पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर रजक, राकेश कुमार, चंचला कुमारी, ऋषि कुमार रजक मोहना, सुनील कुमार रजक, अरविंद कुमार रजक, शंकर, कैलाश, अनिल रजक आदि को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित करवाते हुए देखे गए। परीक्षा का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक हुआ। बता दें कि इसके पूर्व पिछले वर्ष 24 सितंबर 2023 को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा ली गई थी।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments