बांका : जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत बबुरा प्रशाखा नहर के पूरब अवस्थित धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनचक पंचायत के रणयोद्धा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार 28 मार्च को कथास्थल से गाजे-बाजे और 351 कलशों के साथ-साथ आकर्षक झांकियों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकली। यह कलश शोभायात्रा कथास्थल से प्रारंभ होकर तेवाचक गांव स्थित शिवालय तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत कलश में जल भरने के बाद कलश शोभायात्रा वापस कथास्थल पहुँचकर समाप्त हुई। इस दौरान आगे-आगे कथावाचक पंडित मधुसूदनाचार्य, आचार्य वेदानंद राय उर्फ गुड्डू व उनकी धर्मपत्नी साधना कुमारी चल रहे थे, वहीं इनके पीछे-पीछे कतारबद्ध होकर सर पर कलश लेकर चल रही आकर्षक रंग-बिरंगी परिधानों में सजी-धजी महिलाएं एवं नवयुवतियां इस शोभायात्रा की भव्यता को चार-चांद लगा रहे थे। वहीं इस कलश शोभायात्रा के दौरान मुख्यरूप से धोरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, रणयोद्धा निवासी जयराम कुमार सिंह, आलोक आनंद, बजरंगी राय, मिथिलेश राय, मिंकू, पवन, नंदू राजा, सुधीर, विद्याधर, सुजीत, प्रभात, सुरेश, कृष्ण मुरारी, सोनू, रणवीर, श्रवण, रोहित रमण, रविरंजन, गोपाल सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमी महिला-पुरुषों के साथ-साथ बच्चे व नवयुवक आदि विविध तरह के जयघोष लगाते हुए नाचते-झूमते चल रहे थे। बता दें कि रणयोद्धा गांव में वेदानंद राय उर्फ गुड्डू एवं जयराम सिंह सहित समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। 28 मार्च दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुए इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन आगामी 3 अप्रैल दिन बुधवार तक प्रतिदिन दो सत्रों में होगा, जिसमें पहला सत्र प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। वहीं इस श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास के रूप में मथुरा-वृंदावन धाम से आए कथावाचक मधुसूदनाचार्य जी महाराज हैं, जिनके मुखारबिंद से यहां सात दिनों तक लगातार श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की अमृतवर्षा होगी। वहीं इसके साथ-साथ आकशवाणी व दूरदर्शन के विशिष्ट कलाकारों द्वारा मधुर गीत-संगीत आदि का भी आयोजन होगा। श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रणयोद्धा गांव में हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है, साथ ही रणयोद्धा सहित आसपास के गांव का माहौल काफी भक्तिमय हो गया है। वहीं इसकी सफलता को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी तन-मन से लगे हुए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...