लरजौन, बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित प्रखंड के बनगांव स्थित श्रीमन्नारायण धाम में विगत 13 मार्च दिन बुधवार से प्रारंभ हुए 40वें श्रीसीताराम विवाह महोत्सव के आयोजन से बनगांव सहित आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस 9 दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दिन के सत्र में मथुरा-वृंदावन धाम से पधारे श्री बालकृष्ण लीला संस्थान के स्वामी श्याम सुंदर शर्मा के निर्देशन में रासलीला व रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा रासलीला व रात्रि सत्र में रामलीला का मंचन होने के साथ-साथ रामचरितमानस का सामूहिक पाठ सहित कथा-प्रवचन व भजन कीर्तन का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार 17 मार्च को दिन के सत्र में भगवान कृष्ण जन्म कथा प्रसंग का जीवंत मंचन हुआ, जहां रासलीला के कलाकारों के जीवंत मंचन को देखकर श्रद्धालु भक्तगण काफी भावविभोर व मंत्रमुग्ध हो रहे थे। इस धार्मिक महोत्सव के साथ-साथ आयोजित मेले को लेकर यहां आसपास सहित दूर-दराज के इलाकों से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु गण दिन के सत्र में रासलीला व रात्रि सत्र में रामलीला को देखने के साथ-साथ आयोजित मेले का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं मेले में ब्रेक डांस, तारामांची, खिलौना, श्रृंगार आदि की दुकानें श्रद्धालुओं को खूब लुभा रही है। वहीं मौके पर रविवारीय अवकाश होने को लेकर 17 मार्च दिन रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रजौन की सभी छात्राएं गणवेश में सजधज कर अपने वार्डन अंजना कुमारी के सानिध्य में रासलीला व मेले का आनंद उठाते देखे गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार राव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत शनिवार को रात्रि सत्र में प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव कथा प्रसंग पर चर्चा हुई, जबकि रविवार को ऋषि विश्वामित्र के आगमन से लेकर अहिल्या उद्धार आदि कथा-प्रसंग का आयोजन होगा। इधर 40वें श्री सीताराम विवाह महोत्सव की सफलता को लेकर मुख्य आयोजक सह श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के प्रधान संरक्षक सह स्थानीय डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत संस्थापक प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद सिंह उर्फ महेशानंद जी महाराज, आयोजन समिति के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी, सचिव रितेश कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मंच संचालक अरुण कुमार सिंह व ओंकार भारती, प्रदीप कुमार सिंह, पीयूष कुमार, पवन कुमार, अमर कुमार, अमन कुमार, आशुतोष कुमार सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ समस्त बनगांव ग्रामवासी धर्मप्रेमी, विद्वतजन आदि काफी तत्पर देखे जा रहे हैं।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...