होली के एक दिन पूर्व 456 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर सह चालक गिरफ्तार

होली के एक दिन पूर्व 456 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर सह चालक गिरफ्तार

बांका: बांका जिले के चांदन प्रखंड के झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित झींगाझाल-पांडेडीह पक्की सड़क पर जांच के दौरान एक कार चालक पुलिस को देख कर चकमा देते हुए भाग निकला जिसे तुर्की मोड़ के 100 मीटर आगे एक जंगल से पकड़ा गया।  इन दिनों पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव औऱ होली को देखते हुए पक्की सड़क पर काफी गहनता के साथ वाहन की जांच किया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। हालांकि कार सवार शराब तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार और अपर थानाध्यक्ष चन्द्रधारी झा शराब बरामदगी के विशेष अभियान को निकले थे, और झींगाझाल की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच कर रहे थे।  इसी दौरान वह कार पकड़ा गया जांच के दौरान कार में विभिन्न जगहो पर छिपा कर रायल स्टैग कम्पनी की 456 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी।जब्त शराब की कुल मात्रा 171 लीटर बताई जा रही है। जबकि गिरफ्तार कार चालक ओम शांति कुमार बोकारो निवासी बताया जाता है। 

इस संबंध मे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर कार के निबंधन नंबर के आधार पर उसके मालिक और गिरफ्तार चालक के अन्य सहयोगी  तस्कर का पता लगाया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments