बांका: सोमवार को चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार द्वारा कुछ सड़क का शिलान्यास एंव उद्घाटन किया गया। यह सभी कार्य पंचायत समिति मद के 15 वें वित्त आयोग और छठी वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत किया जाना है। जिसमे मुख्य रूप सेबिरनिया पंचायत के वार्ड 12 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, कोरिया पंचायत के वार्ड दो दास टोला में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण, कुसुमजोरी पंचायत के पिपराडीह में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, धनुवसार पंचायत के बंगालगढ़ में छत दार चौपाल का जीणोद्धार कार्य, ग्राम पंचायत बरफेरा तेतरिया के तेलियाडीह में पीसीसी सड़क और नाला निर्माण इत्यादि शामिल है। इस सभी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर, संबंधित पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गण ,मुखिया, के अलावे नंदकिशोर वर्णवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौधरी, अनिल ठाकुर,अनिल यादव ,राजेश यादव, मेमुल अंसारी ,डां नवाब अंसारी, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...