पैतृक मकान गायब,भूमाफिया ने जमाया मकान पर कब्जा

पैतृक मकान गायब,भूमाफिया ने जमाया मकान पर कब्जा

बांका:अगर आप  चांदन प्रखंड मुख्यालय के निवासी है और आप सपरिवार घर से बाहर रह कर कमाते खाते है। तो हो सकता है आपका घर ही गायब हो जाय औऱ आप अपने घर की वापसी के लिए दर दर भटकते रहे। ऐसा ही एक मामला शनिवार को थाना पर लगने वाले जनता दरबार में देखने को मिला। जहां आवेदक दीपक कुमार सिंहा औऱ उसके भाई अजय सिंहा ने जनता दरबार में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर सात में उनका पुश्तैनी दो मंजिला खपड़ैल का मकान  चाहरदिवारी सहित उसके पिता स्व बमशंकर प्रसाद ने  लगभग 100 वर्ष पूर्व बनवाया गया था। पिता की मृत्यु के बाद वह सभी पांच भाई नौकरी और विभिन्न कार्यों की वजह से बोकारो में रहा करते थे । और यहां कम आना जाना होता था। साथ ही साथ अपने मकान की देखरेख के लिए सुरेश यादव को निगरानी का जिम्मा दिया था। लेकिन हाल के दिनों में पता लगा कि सुरेश यादव पर प्रखंड के गुंडा पंजी में दर्ज अपराधी भूमाफिया रूपसेन शेख द्वारा जबरन सुरेश यादव और मंगल यादव को मिलाकर उसके पूरे पुश्तेनी मकान पर कब्जा कर लिया गया । साथ ही साथ सबों ने मिलकर उस मकान को पूरी तरह तोड़ डाला और चल अचल संपत्ति सहित लगभग आठ लाख सत्तर रुपए का नुकसान पहुंचाते हुए घर का सारा दस्तावेज और अन्य सामान भी गायब कर दिया। जब इसकी जानकारी हम लोगों को लगी तो वह घर आए और अपने घर की खोज करने लगे। इसके बाद उक्त भूमाफिया रूपसान शेख द्वारा अनुसार  उन्हें जान मारने की धमकी दिया और कहा कि यह जमीन 100 साल से हमारी है। और इसका रसीद भी हम कटा रहे हैं। अब फर्जी तरीके से जमाबंदी बनाकर वह उस पूरे घर को अपने कब्जे में कर रखा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने कहा कि नये सीओ के योगदान के बाद दोनों के कागजात की जांच कराई जाएगी और सही पाए जाने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। तत्काल अगले शनिवार को फिर से दोनों पक्षों को जनता दरबार में कागज के साथ बुलाया गया है। स्थानीय कुछ बुजुर्ग लोगों ने भी बताया कि यह पुश्तैनी मकान स्वर्गीय बम शंकर प्रसाद का ही है ,और जब यहां कोई नहीं रहता था तो जबरन कुछ लोगों ने मिलकर उस मकान को तोड़कर जमीन पर कब्जा कर रखा है जो पूरी तरह अवैध है।

Post a Comment

0 Comments