जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता

जीविका दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता



अशोक शास्त्री(पश्चिमी चम्पारण)
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जीविका दीदीयों द्वारा सघन अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं कोजागरूक व निर्भिक। आसन्न लोक सभा चुनाव पचीस मई 2024 को पश्चिमी चम्पारण में सम्पन्न कराने की विभागीय घोषणा के बाद जिले में जहाँ आर्दश आचार संहिता लागु हुई है वही दूसरी तरफ नये कार्यों पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की पहल शुरू कर दी गई है।
             इस क्रम में जीविका दीदीयों के द्वारा एक सघन अभियान के तौर पर पुरे जिला अन्तर्गत रैली, पदयात्रा, संकल्प सभा, संवाद गोष्ठी सहित घर-घर दस्तक देकर आम मतदाताओं सहित युवा मतदाताओं को सशक्त, निर्भिक और जागरूक करने की कमान सौपीं गई ....।

Post a Comment

0 Comments