माले विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण एवं जन-संपर्क

माले विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण एवं जन-संपर्क




अशोक शास्त्री(बेतिया,प.च.) जिले के सिकटा-मैनाटाँड विस के माले विधायक वीरेन्द्र प्र. गुप्ता ने आज अपने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्रम में सिकटा में मसवास पंचायत के बहुअरवा, सबैठवा, बसंतपुर,भेड़िहारवा एवं बैशखवा गाँव में जन संपर्क,संवाद कायम किया। विधायक ने जनता-जनार्दन से संवाद के दौरान उनकी बातों एवं समस्याओं को गौर से सुनने और समझने में समय दिया। स्थानीय जन समस्याओं सहित क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए भी स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श किया। साथ ही स्थानीय समर्थकों को सुझाव भी दिया कि लोगों के साथ नियमित संपर्क बनाये रखना जरुरी है। साथ में द्वारिका प्रसाद, अजीत कुमार, भूतपूर्व मुखिया जवाहर प्रसाद सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे .....।

Post a Comment

0 Comments