रजौन, बांका : रंगों के त्योहार होली के दिन विगत 25 मार्च दिन सोमवार की अपराह्न करीब 3 बजे ओड़हारा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह के साथ पूर्व मुखिया के पति अवधेश यादव सहित उनके समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। इसको लेकर मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने 26 मार्च को थाना पहुंचकर पूर्व मुखिया पति सहित पांच नामजद एवं 4 से 5 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराई थी। बता दें कि मुखिया प्रवीण कुमार सिंह जदयू के काफी सक्रिय क्रियाशील नेता भी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक मनीष कुमार ने मुखिया प्रवीण कुमार सिंह के पैतृक घर मालती पहुंचकर उनकी सुध ली है। थाने में दर्ज प्राथमिकी एवं मुखिया के द्वारा दी गई वर्तमान घटनाक्रम की जानकारी को देखते हुए पूर्व विधायक मनीष कुमार ने मोबाइल पर पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्यप्रकाश को आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा है। एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने पूर्व विधायक मनीष कुमार को जानकारी देते हुए बताया है कि घटना का सुपरविजन करा लिया गया है, गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है। एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने पूर्व विधायक मनीष कुमार को अस्वस्थ करते हुए कहा है कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए अरेस्टिंग के साथ-साथ उस गांव में एक कंपनी फोर्स भी कैंप करने के लिए दिया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद गिरधारी यादव ने भी मोबाइल पर मुखिया प्रवीण कुमार सिंह से बातचीत करते हुए कहा है कि हम भी हर तरह से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की घड़ी में आपके साथ हैं। पूर्व विधायक मनीष कुमार के साथ इस मौके पर धोरैया प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, धोरैया जिला परिषद सदस्य बलजीत सिंह बिट्टू, रजौन प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया संघ प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज दास, मुखिया संघ प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश उर्फ पप्पू वर्मा, जदयू वरिष्ठ नेता सह मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, धोरैया प्रखंड गचिया-बसबिट्टा पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत उर्फ गुड्डू चौधरी, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि से लेकर जदयू व एनडीए समर्थक आदि उपस्थित थे। पीड़ित मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने पूर्व विधायक मनीष कुमार सहित उनके साथ आए हुए पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं आदि को जानकारी देते हुए बताया है कि इस गांव में वे मात्र दो ही घर अपने स्वजाति के हैं। जिनके कारण उन्हें यहां हमेशा काफी कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...