मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन, निकाली गई जन जागरूकता रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन, निकाली गई जन जागरूकता रैली

रजौन, बांका : बांका संसदीय क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सजग एवं सक्रिय दिख रही है। चुनाव के दिन मतदाता शत प्रतिशत अपने मतों का उपयोग कर सके इसके लिए लगातार जन जागरूकता अभियान जारी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीएम अंशुल कुमार ने जीविका, बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के साथ-साथ विद्यालय के उच्च कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 20 मार्च को बाल विकास परियोजना की ओर से सीडीपीओ फिरदौस शेख ने महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के साथ मुख्य सड़क मार्ग पर जन जागरूकता रैली निकालते हुए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया। यह जनजागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकलकर राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी पहुंचा, जहाँ पहले से विद्यालय में 11वीं कक्षा के युवा मतदाता सह छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर सहित विद्यालय के शिक्षक गण लगे हुए थे। एक भी मतदाता मत देने से वंचित नहीं रहे इसके लिए बीईओ कुमार पंकज, सीडीपीओ फिरदौस शेख एवं प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर ने युवा मतदाताओं को विशेष तौर पर गांव, टोले एवं मोहल्ले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कह रहे थे। राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी परिसर से ही संयुक्त रूप से बाल विकास परियोजना की ओर से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली एवं राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के बैनर तले गगन भेदी नारे लगाते हुए मुख्य सड़क मार्ग स्थित धौनी मुख्य गेट से निकल कर मुख्य सड़क मार्ग पर भ्रमण किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना की सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी 11वीं कक्षा की छात्र-छात्राएं आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments