पीटीसी को मिला पदोन्नति

पीटीसी को मिला पदोन्नति

बांका:  चांदन थाना में पदस्थापित 
पीटीसी चन्द्रधारी झा के एएसआई के पद पर पदोन्नति होने पर सर्किल इंस्पेक्टर कटोरिया बबलू कुमार व थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार ने उन्हें बैच लगाकर बधाई दिया।सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभाग द्वारा सोंपी गयी एक नयी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने की उन्हें शुभकामना दी।पीटीसी से एएसआई के पद पर पदोन्नति पाये एएसआई ने पदोन्नति के साथ मिली नयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने का संकल्प लिया |इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पु अ नि धर्मेंद्र कुमार, पु अ नि रुपेश कुमार व थाना मैनेजर विकास झा मुख्य रूप से मौजूद थे |


Post a Comment

0 Comments