रजौन, बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना अंतर्गत तेरह माइल के समीप बुधवार की सुबह करीब 8 बजे एक तेजरफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक करीब 26 वर्षीय युवक की मौत होने की खबर है। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के मोदीपुर ग्राम निवासी गंगा यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृतक मवेशियों का चारा काटने वाला मशीन चलाने का काम करता था। वह बुधवार की सुबह तेरह माइल चौक की ओर से अपने बाइक पर सवार होकर अपने नानीघर रजौन थाना क्षेत्र के सुजालकोरामा गांव जा रहा था, इसी बीच ठीक पीछे से भागलपुर की ओर जा रही एक तेजरफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुजालकोरामा गांव के रूपन यादव का नाती एवं नरेश यादव का भांजा था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तेजरफ्तार ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल से लेकर भागते बना तथा कुछ दूरी पर जाकर ट्रक को खड़ी कर वाहन चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रजौन थाना पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम करते हुए मृतक का शव एवं मुआवजे आदि की मांग कर रहे थे। वहीं आक्रोशित ग्रामीण यह आरोप लगा रहे थे कि मृतक के परिजनों को बगैर दिखाए शव कहाँ लेकर चले गए? वहीं सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ कुमारी सुषमा, पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव, संझा-श्यामपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, रजौन प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषि राज सिंह, एएसआई मनोज कुमार झा, एसआई रवि कुमार, चिंरजीव लाल तिरिया, हरेराम सिंह, पीटीसी राकेश कुमार राय सहित काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बलों ने घटनास्थल पर मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों को काफी मशक्कत एवं घटना के करीब 4 घंटे के बाद समझा-बुझाकर उन्हें पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना के तहत 5 लाख रुपए देने से संबंधित विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया। वहीं प्रशासन को सड़क मार्ग को पूर्ण रूपेण परिचालन करने में करीब 1 घंटे से भी अधिक समय लग गया, चूंकि इतने लंबे समय तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ बड़ी एवं भारी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई
थी।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...