लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बांका डीएम पहुंचे रजौन, डीसीएलआर, डीएसपी मुख्यालय, बीडीओ, सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बांका डीएम पहुंचे रजौन, डीसीएलआर, डीएसपी मुख्यालय, बीडीओ, सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

रजौन, बांका : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गए हैं। इसी कड़ी में 20 मार्च दिन बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बांका डीएम अंशुल कुमार ने रजौन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आईटी भवन स्थित सभागार परिसर में डीसीएलआर वंदना सिंह, डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार एवं बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ कुमारी सुषमा के साथ-साथ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ तैनात किए गए पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव पूरे देशभर में सात चरणों में होने जा रहा है, चुनाव आयोग के अनुसार पहला चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई तथा सातवां एवं अंतिम चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। जिसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका लोकसभा क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को होना है। वहीं इस लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित कर दिया जाएगा। रजौन प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में बांका डीएम अंशुल कुमार ने उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्रों की हर तरह की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम अंशुल कुमार ने हेड क्वार्टर डीएसपी, डीसीएलआर, बीडीओ सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि प्रतिदिन बूथों एवं बूथ अंतर्गत पड़ने वाले गांव-टोले के चुनाव के दिन गड़बड़ी फैलाने वाले या बूथ को प्रभावित करने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनपर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रेषित करने के लिए कहा गया है, साथ ही उन्होंने क्रिटिकल, सेंसिटिव एवं वल्नरेबल बूथ पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है। मौके पर उन्होंने रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं आदि से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर मनरेगा पीओ अमित कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के रूप में शिव शंकर यादव, लालमोहन शर्मा, मनोज कुमार झा, सेक्टर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, प्रखंड कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार पांडेय, रंजीत कुमार, संजय कुमार निराला, संजय कुमार सिंह, शशि भूषण, सुधीर रंजन, कार्यपालक सहायक मदन कुमार भारती, साकेत सावर, राजेश कुमार मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments