नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर 1001 कलशों के साथ बामदेव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर 1001 कलशों के साथ बामदेव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर 1001 कलशों के साथ बामदेव से निकली भव्य कलश शोभायात्रा
रजौन/बांका:प्रखंड के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत बामदेव गांव में 12 मई से लेकर 20 मई तक आयोजित श्री श्री 1008 नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं सवा लाख बेलपत्र रुद्राभिषेक के भव्य आयोजन को लेकर 12 मई दिन रविवार को यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच 1001 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर गौतार, सोहली, तिलकपुर गांव के रास्ते तिलकपुर शिव मंदिर तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बीच कलशों में जल भरने के बाद वापस यज्ञ स्थल बामदेव पहुंच कर समाप्त हुई। इस कलश शोभायात्रा के दौरान यज्ञाचार्य, मुख्य यजमान एवं सह यजमान के अलावे हजारों की संख्या में रंग-बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं अपने-अपने माथे पर कलश लेकर राधे-राधे की उद्घोष करते हुए कतारबद्ध होकर पैदल चल रही थीं। वहीं इसके अलावे बामदेव सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुगण भक्ति गीत भजनों की धुनों पर नाचते-थिरकते, भगवा पताका लहराते हुए एवं विभिन्न देवी-देवताओं के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों के साथ-साथ डीजे एवं घोड़े इस भव्य कलश शोभायात्रा की भव्यता को चार-चांद लगा रहे थे। इस कलश शोभायात्रा के दौरान यज्ञाचार्य गोपाल दास जी महाराज, उप आचार्य धीरज शरण बाबा, रामानंद सास्त्री और अयोध्या वाराणसी से पधारे सभी विप्रगण के साथ-साथ मुख्य यजमान प्रमोद पासवान व उनकी धर्मपत्नी गीता देवी, सह यजमान डॉक्टर इंद्रदेव प्रसाद सिंह व उनकी धर्मपत्नी शीला देवी, दिलीप बींद व उनकी पत्नी ललिता देवी, टुनटुन बींद व उनकी पत्नी चांदनी देवी, अजय यादव व उनकी पत्नी विनीता देवी, तुलसी दास व उनकी पत्नी सजनी कुमारी तथा प्रह्लाद कुमार व उनकी पत्नी सीमा कुमारी के साथ-साथ हजारों की संख्या में बामदेव सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल थे। वहीं वैशाख मास के इस चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बीच नंगे पांव पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को तपती धरती से राहत प्रदान करने के लिए एक ओर जहां धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के पानी के टैंकर से सड़क मार्ग को शीतलता प्रदान की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जगह-जगह मीठा जल आदि देकर भी स्वागत किया जा रहा था। वहीं कलश शोभायात्रा सम्पन्न होने के बाद यज्ञाचार्य गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ हवन कुंड में अग्नि प्रवाहित होने के साथ महारुद्र यज्ञ का भव्य आगाज हो गया है। बता दें कि बामदेव में महारुद्र यज्ञ के दौरान लगातार 9 दिनों त श्रद्धालु भक्तगण यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के साथ-साथ अयोध्या धाम से चलकर आई रासलीला व रामलीला मंडली के कलाकारों के जीवंत प्रस्तुति का भी आनंद उठाएंगे। यहां प्रतिदिन यज्ञ हवन कार्य दो सत्रों में तो होगा ही इसके साथ ही यहां प्रतिदिन दो सत्रों में रासलीला व रामलीला का भी आयोजन होगा। यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं के आकर्षक प्रतिमाओं को भी स्थापित की गई है। इसके साथ ही आयोजन समिति द्वारा तारामांची, झूला सहित कई अन्य तरह के मनोरंजन के साधन भी मंगवाए गए हैं। इस महारुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर बामदेव सहित आसपास के गांवों में काफी हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है। इधर, इसकी सफलता को लेकर आयोजक समिति के सभी सदस्यों एवं नवयुवकों के साथ-साथ समस्त बामदेव ग्रामवासी तन, मन और भक्तिभाव पूर्वक लगे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments