सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर ले उड़े आभूषण व 43 इंच की एलईडी टीवी सहित कई अन्य सामान

सूने पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर ले उड़े आभूषण व 43 इंच की एलईडी टीवी सहित कई अन्य सामान

रजौन,बांका:रजौन में इन दिनों चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, विगत शुक्रवार की देर रात्रि जहां रजौन बाजार स्थित कठौन मोड़ के समीप अवस्थित रोहित पान भंडार की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर करीब 10 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली थी, वहीं दूसरी ओर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार स्थित मां वृंदा फ्यूल सेंटर के सामने पूर्व दिशा में अवस्थित एक सूने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश करते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस सम्बंध में प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के विष्णुपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय सुरेश राव के पुत्र राहुल राव ने रजौन थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि विगत कुछ दिनों से रजौन बाजार स्थित मां वृंदा फ्यूल सेंटर के ठीक सामने अवस्थित अपने मकान में किसी कारणवश वे लोग नहीं थे, इधर अज्ञात चोरों ने सूना पड़ा घर पाकर छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर बक्शे में रखे सोने के कुछ आभूषण के साथ-साथ कमरे में लगे सैमसंग कंपनी का 43 इंच का एलईडी टीवी सहित कई अन्य कीमती सामान चोरी कर ली है। चोरी की इस घटना में पीड़ित परिवार को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। पीड़ित राहुल राव ने आगे बताया है कि उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब वे रजौन बाजार स्थित घर पर वापस आए। इधर मामला थाना पहुंचने के बाद रजौन थाना के अवर निरीक्षक शिवकुमार यादव अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments